Main Logo

अयोध्या के लिए हिसार से चलेगी आस्था ट्रेन, 9 फरवरी को पहुंचेगी अयोध्या, पढ़ें क्या है पूरा रूट

 | 
'राममय हरियाणा', अयोध्या के लिए हिसार से चलेगी आस्था ट्रेन

HARYANATv24:  अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर हिसार से अयोध्या के लिए 8 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है।

यह स्पेशल ट्रेन हिसार-अयोध्या धाम-हिसार आस्था नाम से चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन हिसार से सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर अयोध्या के लिए निकलेगी। हिसार से ट्रेन हांसी, रोहतक और दिल्ली व लखनऊ होते हुए 9 फरवरी की सुबह 5.05 बजे अयोध्या पहुंचेगी।

यह ट्रेन 10 फरवरी को अयोध्या धाम से हिसार वापसी के लिए शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 11 फरवरी को दोपहर एक बजे हिसार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

गौरतलब है कि रेलवे की ओर से पूरे देश में 200 स्पेशल आस्था ट्रेन चलाने बारे पत्र जारी किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में दो हजार से अधिक लोग जा सकेंगे। शहर से भी कई संस्थाएं अयोध्या जाएगी।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended