अभय चौटाला का BIG BOSS विनर एल्विश यादव पर बड़ा आरोप- बोले सट्टा कंपनी के लिए करता है काम
HARYANATV24: इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी राज्य का CM कहीं भी जाता है तो बारीकियां देखी जाती हैं, एल्विश यादव टाइगर नाम की कंपनी के लिए काम करता है, जो सबसे बडी सट्टे की कंपनी हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल उसे प्रमोट करने गए, जहां टाइगर कंपनी के बैनर लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि सीएम अगर ये काम करेंगे तो युवा बर्बाद हो जाएगा। अभय चौटाला आजकल हरियाणा में परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने ये बाते कहीं।
बेरोजगारी बन रहा बड़ा मुद्दा
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इन दिनों हरियाणा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन रहा है। राज्य के गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल यह मुद्दा मैंने विधानसभा में भी उठाया था कि रोजगार न होने कि वजह से यह हो रहा है। पढ़ा लिखा युवा परेशान है। युवा रोजगार के लिए विदेश का रुख कर रहा है। डोंकी के जरिए विदेशों में जा रहा है।