Main Logo

हिसार से दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर अब दौड़ेगी AC बसें, इतना होगा किराया

 | 
हिसार से दिल्ली व चंडीगढ़ जाने वाले रूट पर अब दौड़ेंगी एसी बसें

HARYANATV24: अब हिसार से दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर तीन-तीन एसी बसें चलेगी। रविवार दोपहर 12 बजे के आस-पास चंडीगढ़ के लिए एसी बस रवाना हुई और शाम 5.20 बजे हिसार के लिए वापसी करेगी। दिल्ली के लिए दोपहर 12.30 बजे चलेगी और शाम 6 बजे दिल्ली से हिसार वापसी करेगी।

सोमवार से रोडवेज प्रशासन दिल्ली-चंडीगढ़ रूटों पर इन एसी बसों को नियमित चलाएगा। इसके अलावा गुरुग्राम रूट पर भी एसी बसें चलेंगी। दिल्ली रूट पर एसी बस में 280 रुपये किराया लगेगा, जबकि सामान्य बसों में 195 रुपये किराया लगता है। चंडीगढ़ रूट पर एसी बस में 425 रुपये किराया लगेगा। सामान्य बस में 310 रुपये किराया है।

तीन और आएंगी एसी बसें

हिसार डिपो में अब तक कुल सात एसी बसें आ चुकी हैं और तीन और एसी बस आना बाकी है। यह बसें भी सप्ताहभर में जल्द आ जाएगी। अक्टूबर के शुरूआत में यह एसी बसें आना शुरू हो गई थी। छह एसी बसों के बीमा व पासिंग आदि दस्तावेज तैयार करवा दिए हैं।

इन एसी बसों को उन समय पर चलाया जाएगा, जहां पर आय अधिक हैं। इसका उद्देश्य है कि यात्रियों को गर्मी में परेशानी न झेलनी पड़े। दोपहर में ही इन बसों को चलाने पर विचार -विमर्श चल रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended