विनेश फोगाट को 2 एकड़ जमीन और 11 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान , अजय पहलवान ग्रुप ने किया ऐलान!
विनेश फोगाट को 2 एकड़ जमीन और 11 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान , अजय पहलवान ग्रुप ने किया ऐलान!
Aug 15, 2024, 14:08 IST
| हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट को पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप से जुड़े युवकों ने 11 लाख कैश और 2 एकड़ जमीन देने का ऐलान किया है।
विनेश फोगाट को 2 एकड़ जमीन और 11 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान , अजय पहलवान ग्रुप ने किया ऐलान!
युवाओं ने समालखा कस्बे के आट्टा गांव में विनेश की कुश्ती एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा है। युवकों का कहना है कि विनेश इस एकेडमी में बच्चों को शोषणमुक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना सकती है।
भाईयों को सोच को सलाम है