Main Logo

सपना चौधरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 30 दिन के अंदर पासपोर्ट जारी करने का दिया आदेश

 | 
डांसर सपना चौधरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 30 दिन के अंदर पासपोर्ट जारी करने का दिया आदेश

HARYANATV24: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी को उत्तर प्रदेश की  इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र पर रोक लगाने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पासपोर्ट अधिकारियों को आदेश दिया है कि पासपोर्ट नवीनीकरण या पुनः जारी करने के लिए दिए गए आवेदन पर एक माह में निर्णय लें।

कोर्ट ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार व्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है। जस्टिस शमीम अहमद की पीठ ने पासपोर्ट जारी करने के लिए आपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने से इनकार करने वाले अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय का आदेश रद्द कर दिया है।

दरअसल, एसीजेएम कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को नवीनीकृत करने के आवेदन को इस आधार पर खारिज कर दिया कि अदालत के पास पासपोर्ट नवीनीकृत करने की अनुमति देने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।

इसके बाद सपना ने एसीजेएम कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की। उनके वकील ने कोर्ट में दलील दी कि अगर भविष्य में उन्हें बरी कर दिया जाता है तो अपने पेशेवर काम के लिए विदेश नहीं जाने से उनको भारी नुकसान हो सकता है। यह भी तर्क दिया गया कि इस तरह का इनकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 के तहत आवेदक के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended