Ambala: नकली स्टेरॉयड, प्रोटीन, एंटी बॉयोटिक दवाओं की फैक्टरी पकड़ी, केस दर्ज
HARYANATV24: अंबाला में स्टेरॉयड, प्रोटीन और एंटी बॉयोटिक दवाओं की फैक्टरी पकड़े जाने के मामले में अवनीत सिंह पर केस दर्ज हो गया है शनिवार देररात दो बजे तक चली छापामारी में स्टेरॉयड और ताकत की करीब 1.10 लाख गोलियां और एक हजार टीके बरामद हुए।
मौके से पकड़े आरोपी को पंजोखरा पुलिस को रविवार कोर्ट से आठ दिन का रिमांड मिला। पुलिस ने आरोपी अवनीत के बार-बार बयान बदलने के चलते 12 दिन के रिमांड की मांग की थी।
उधर, पुलिस ने फैक्टरी को सील कर दिया है। जबकि जिम और उसके नीचे अवनीत की होलसेल दवाओं की दुकान पर पहले ही ताला है। रिमांड के दौरान अवनीत से उसे भी खुलाकर देखा जाएगा।
बताया जाता है कि आरोपी सही जवाब नहीं दे रहा है। पहले फैक्टरी किराये पर लेने की बात कही फिर मना करते हुए किसी ओर को किरायेदार बताया।
जबकि ड्रग और पुलिस ने आरोपी की जिम के नीचे चल रही दुकान पर ताला जड़ दिया। पहले आरोपी से चाबी मांगी जा रही थी, लेकिन उसने मना कर दिया। रिमांड में पुलिस अब तमाम तथ्यों की गंभीरता से जांच करेगी।
फाइजर कंपनी के नाम से बेचता था दवा
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर हेमंत ग्रोवर ने बताया कि एक बहुत बढ़ी कंपनी यानी फाइजर कंपनी का निशान भी दवाओं के लेबल पर मिला है। बताया जाता है कि यह यूएसए की कंपनी है और इसके प्रोडक्ट काफी महंगे मिलते हैं।
इस संबंध में कंपनी की टीम से भी संपर्क किया गया था, लेकिन भी अवनीत के एजेंट होने से इंकार किया। ऐसे में अब संबंधित कंपनी की तरफ से भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि छापामारी के दौरान भी गुरुग्राम से टीम के दो सदस्य अंबाला आए थे।
फैक्टरी में मिली डायरी से खुलेंगे राज
छापामारी में एक डायरी भी मिली है। इसमें दवाओं को बनाने के जिक्र है। इसमें एक अन्य का नाम सामने आया है। इसके तार उप्र से जुड़ सकते हैं।
कोर्ट में पेश कर आरोपी को 8 दिन के रिमांड पर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। -इंस्पेक्टर विक्रांत, थाना प्रभारी पंजोखरा