दिवाली पर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर बुरी तरह घिरे अनिल विज, जानिए ऐसा क्या कहा
HARYANATV24: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दीपावली पर राम जी की मूर्ति न खरीदने को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा 'एक बात समझ नहीं आती कि लोग दिवाली तो मनाते हैं श्री राम जी के 14 वर्ष बाद अयोध्या वापस लौटने के कारण, परंतु पूजा करते हैं लक्ष्मी जी की।
उन्होंने राम जी की प्रतिमा न बिकने को लेकर यह भी लिखा कि बाजार में भी लक्ष्मी जी की प्रतिमा तो प्रत्येक दुकान पर मिल रही है। परन्तु राम जी की प्रतिमा किसी किसी दुकान पर मिल रही है। इस पर गृहमंत्री ने लिखा कि प्रश्न उठता है कि ऐसा क्यों। अगर प्रभु राम जी खुश हो जाएं तो फिर बाकी सब कुछ तो अपने आप आ जाता है।
एक बात समझ नहीं आती कि लोग दिवाली तो मनाते हैं श्री राम जी के 14 वर्ष बाद अयोध्या वापस लौटने के कारण, परंतु पूजा करते हैं लक्ष्मी जी की । बाजार में भी लक्ष्मी जी की प्रतिमा तो मिल रही है प्रत्येक दुकान पर परन्तु राम जी की प्रतिमा किसी किसी दुकान पर प्रश्न उठता है कि ऐसा क्यों ।…
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 12, 2023
राज्य की 'आप' पार्टी के अध्यक्ष ने किया पलटवार
वहीं, हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने गृह मंत्री अनिल विज के इस विवादित बयान पर पलटवार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि विज साहब, धर्म लोगों का स्वैच्छिक विषय है। यह बताने का, सिखाने का आपको कोई हक नहीं है कि लोग त्योहार कैसे मनाएं।
आप अध्यक्ष ने आगे लिखा कि हिन्दू धर्म की तथाकथित ठेकेदार भाजपा के @BJP4Haryana के मंत्री दीपावली जैसे पावन पर्व को लेकर लोगों में संदेह पैदा करके माता लक्ष्मी जी का अपमान कर रहे है। राम के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेकने वाली भाजपा धर्म के नाम पर लोगों में शंका पैदा करके किसी भी हद तक ग़लत कर सकती है।