Main Logo

Haryana: मानेसर में बनेगी iPhone की बैटरी, मिलेगा रोजगार, एप्पल समूह करेगा करोड़ों का निवेश

 | 
हरियाणा के मानेसर में आई फोन की बैटरियां बनाएगा एप्पल समूह

HARYANATV24: फोन कंपनी एप्पल अब हरियाणा में बैटरियों का निर्माण करेगी। इसके लिए एप्पल कंपनी ने गुरुग्राम के मानेसर को चुना है। हरियाणा सरकार की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं। केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली मंजूरी भी अंतिम चरण में है।

इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने इंटरनेट मीडिया अकांउट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। एप्पल के आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी टीडीके हरियाणा में इसकी लिथियम-आयन बैटरी बनाने का कारखाना लगाएगी। 

कंपनी चरणबद्ध तरीके से छह से सात हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस कारखाने में लिथियम-आयन की बैटरी बनेगी। पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर इससे करीब आठ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

एप्पल को बैटरी आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी टीडीके हरियाणा के मानेसर में 180 एकड़ क्षेत्रफल में कारखाना स्थापित कर रही है। यहां भारत में बनने वाले आईफोन में लगने वालीं बैटरियां बनाई जाएंगी।

फैक्ट्री लगने से हजारों नई नौकरियां पैदा होंगी और घरेलू मूल्यवर्धन में वृद्धि होगी। टीडीके उत्पादन शुरू करने के लिए एनवायरमेंटल मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

यह मिलते ही हरियाणा में बैटरी का उत्पादन शुरू हो जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास के लिए पूर्ण माहौल है। इसका सभी को फायदा उठाना चाहिए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended