बहुजन समाज पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा की विधानसभा कलायत में बसपा कार्यालय का विधिवत किया शुभारंभ
May 6, 2024, 11:20 IST
| HARYANATV24: बहुजन समाज पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा की विधानसभा कलायत में बसपा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार सरपंच दीपक मैहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें एक मौका देती है तो नकी पार्टी आमजन की समस्या ओं को सुनने व उनका समाधान करने के लिए मजबूती से काम करेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि कलायत-वासियों के इस स्नेह से उन्हें नयी ऊर्जा तथा अधिक मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।