Main Logo

बहुजन समाज पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा की विधानसभा कलायत में बसपा कार्यालय का विधिवत किया शुभारंभ

 | 
बहुजन समाज पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा की विधानसभा कलायत में बसपा कार्यालय का विधिवत किया शुभारंभ

HARYANATV24: बहुजन समाज पार्टी कुरुक्षेत्र लोकसभा की विधानसभा कलायत में बसपा कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।

deepak mehra

इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार सरपंच दीपक मैहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें एक मौका देती है तो नकी पार्टी आमजन की समस्या ओं को सुनने व उनका समाधान करने के लिए मजबूती से काम करेगी।

Deepak Mehra BSP

Deepak Mehra BSP office

साथ ही उन्होंने कहा कि कलायत-वासियों के इस स्नेह से उन्हें नयी ऊर्जा तथा अधिक मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended