Main Logo

हो जायें सावधान: यहां अगर एम्बुलेंस को रास्ता ना दिया तो देना होगा इतना जुर्माना

 | 
एम्बुलेंस को रास्ता ना देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

HARYANATV24: गुरुग्राम में सड़क पर यातायात के दौरान एम्बुलेंस को रास्ता न देने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वाहन चालकों पर कड़ी नजर रहेगी।

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को इसके लिए निर्देशित किया है। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया।

सीएमओ ने कहा कि देखने में आया है कि जब कोई एम्बुलेंस एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा रहा होती है तो सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों द्वारा उसको नजरअंदाज करते हुए रास्ता नहीं दिया जाता।

इस दौरान विकास अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस अब ऐसे वाहन चालकों पर खास नजर रखेगी जो एम्बुलेंस को रास्ता नहीं देते हैं।

एक दिसंबर से इसे लेकर विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इसके तहत एम्बुलेंस को रास्ता ना देने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended