Main Logo

Bhiwani: नाबालिग खिलाड़ी ने भारतीय कबड्डी टीम के कोच पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मिलने का दबाव डाला

 | 
कबड्डी टीम के कोच गंभीर आरोप, FIR

HARYANATV24: हिसार के एक गांव की रहने वाली कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की नाबालिग खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में चयन कराने के नाम पर भिवानी के अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत भिवानी महिला पुलिस थाना में दी है। खिलाड़ी की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान के खिलाफ पॉक्सो सहित छेड़छाड़ की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है।

वहीं मंगलवार सुबह पीड़ित लड़की के बाल कल्याण समिति के समक्ष भी बयान दर्ज कराए गए। जिसके बाद उसकी काउसंलिंग कराई गई। महिला पुलिस ने भी पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए हैं।

कबड्डी टीम के कोच गंभीर आरोप
महिला पुलिस थाना में दी शिकायत में हिसार जिले के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बताया कि वह बारहवीं कक्षा में पढ़ती है और कबड्डी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है। पीड़ित लड़की ने बताया कि उसकी खेल के दौरान भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान से मुलाकात हुई थी। इसी दौरान असन ने उसका फोन नंबर ले लिया था। शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि असन कुमार पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा है। उसका एशियन गेम्स में चयन कराने के बहाने उसे बार-बार फोन पर मैसेज भेज उस पर मिलने के लिए दबाव बना रहा है।

जांच अधिकारी के अनुसार
नाबालिग खिलाड़ी की शिकायत पर आरोपी असन कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीडि़ता के मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। -धर्मली देवी, एसएचओ महिला पुलिस थाना भिवानी।

कोच के अनुसार
मामला विरोधियों से प्रेरित है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। ये लड़की अपने पिता के साथ मुझसे मिली थी। इस लड़की का राष्ट्रीय तो दूर स्टेट लेवल का भी कोई खेल रिकार्ड नहीं है। एशियन गेम्स सिलेक्शन में मेरी कोई भूमिका नहीं है। -असन कुमार सांगवान द्रोणाचार्य अवार्डी एवं भारतीय कबड्डी टीम कोच।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended