Main Logo

Bhiwani: रात भर हुई बरसात से मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

 | 
Bhiwani: रात भर गरज के साथ हुई बरसात, मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

HARYANATV24: भिवानी में रात भर हुई बारिश से मंडियों में खुले आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। अनाज मंडी में बारिश में भीगे गेहूं के कट्टों का उठान कराया गया, लेकिन इन्हें रखने के लिए अन्य जगह नहीं मिली। मंडी में सड़क पर भी गेहूं के कट्टे रखे हैं, इन पर भी बारिश की मार पड़ी।

भिवानी जिले में अब तक करीब दो लाख क्विंटल से अधिक गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है, मगर उठान दस फीसदी भी नहीं हुआ है। इसी तरह करीब 20 लाख क्विंटल सरसों भी नौ मंडियों में अब तक खरीद हो चुकी है।

इसमें से मात्र साढ़े सात लाख क्विंटल का ही अभी उठान हुआ है। दूसरे जिलों के गोदामों में सरसों पहुंचाई जा रही है। इस कारण उठान भी धीमा ही चल रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended