भूपेंद्र सिंह असंध ने SGPC से दिया इस्तीफा
Haryana tv24- हरियाणा गुरुद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) में तकरार पिछले कई दिनों से गहराई है। सुलह के प्रयास अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाए।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर धमीजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव TVSN प्रसाद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
14 अगस्त को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की फाइनल कमेटी में पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल की ओर से की गई आपत्ति के बाद यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब तक पहुंचने पर सिख राजनीति में सुर्खियों में है। रविवार देर शाम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह और महासचिव गुरिंदर सिंह धमीजा ने हरियाणा के गृह मंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
भूपेंद्र सिंह असंध ने SGPC से दिया इस्तीफा
वहीं HSGMC के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस इस्तीफे को भी बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, असंध पर लगातार SGPC के साथ-साथ HSGMC में सदस्य व उपाध्यक्ष बनने को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन पहले वे SGPC भी छोड़ने के में नहीं थे। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है।
14 को पंजोखरा साहिब में गहराई थी तकरार
बता दें कि HSGMC में पिछले कई दिन से तकरार गहराई हुई है।
14 अगस्त को पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में हुई एग्जीक्यूटिव में हुए हंगामे के बाद महासचिव गुट व प्रधान गुट आमने-सामने हो गए थे। उस दिन सह सचिव मोहनजीत सिंह के साथ महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा की तीखी बहस हुई थी।
पंजोखरा साहिब में हुई घटना के बाद अकाल तख्त की शरण में पहुंच गए। पूर्व अध्यक्ष रहे बलजीत सिंह दादूवाल पर भी प्रधान करमजीत सिंह की ओर से 98 लाख रुपए की गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, दादूवाल ने महंत करमजीत के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।