शहीदों के गांव में 75 पौधे लगाएगी BJP
दिल्ली जाएगी हरियाणा के बलिदानियों की मिट्टी:311 मंडलों के कलश होंगे शामिल,
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने PM नरेंद्र मोदी के आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है।
अमृत वाटिका में होने वाले महोत्सव को लेकर हरियाणा के बलिदानियों की मिट्टी BJP दिल्ली लेकर जाएगी।
इसके लिए 311 मंडलों की बलिदानी मिट्टी के कलश तैयार किए गए हैं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि हर शहीद के गांव से बलिदानी मिट्टी को अमृत वाटिका लाकर पीएम मोदी ने सही मायनों में वीरों की शहादत को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने का बड़ा काम किया है।
हरियाणा में 2018 में शुरू हुई योजना
हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि हरियाणा में वर्ष 2018 में शहीदों को नमन करने के ग्राम गौरव पट्ट योजना लागू की थी।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम वीरों को नमन और वसुधा को वंदन करने के लिए और युवा पीढ़ी में देश भक्ति का नया जज्बा पैदा करने का कार्यक्रम है।
पीएम के द्वारा राष्ट्रीय स्तर शहीद स्मारक बनाना, नेता जी प्रतिमा कर्तव्य पथ पर स्थापित करना, होली दीवाली जैसे त्योहार सैनिकों के साथ बॉर्डर पर मनाना ये बदले भारत की तस्वीर है।
हरियाणा में ये है BJP का मेगा प्लान
शहीदों को नमन करने के लिए हरियाणा BJP ने मेगा प्लान तैयार किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शहीदों को नमन करने के 7 अगस्त से 15 अगस्त तक हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कहा कि शहीदों का सम्मान करने से सम्मान करने वाले का भी सम्मान बढ़ता है।
निकोबार में हरियाणा के शहीद पर नाम है टापू
यह पीएम मोदी की सोच का परिणाम है कि हर ज्ञात अज्ञात बलिदानी को बराबर सम्मान मिले।
धनखड़ ने कहा कि अब हरियाणा से कोई नागरिक अंडमान निकोबार में परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिंह टापू पर जाता है तो उसका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। यह पीएम मोदी की सोच का परिणाम है कि हर ज्ञात अज्ञात बलिदानी और वीर सैनिक को बराबर सम्मान मिले।
क्या है शीलाफलक कार्यक्रम
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में वीरों को नमन करने के लिए जिला स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक शहीद स्मारक हैं।
देश के वीरों को उनके अपने पैतृक गांव में मान-सम्मान मिले और आने वाली युवा पीढ़ी इनसे प्रेरित होती रहें,
इसी नेक सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर शहीद के गांव में उनकी शहादत की गौरवगाथा को चिरस्थाई बनाने के लिए शीलफलक यानि शिलापट्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।