Main Logo

पंचकूला से अयोध्याजी तक महज इतने रुपये में कर पाएंगे श्रीराम दरबार की यात्रा, तीन दिन चलेगी बस सेवा

 | 
पंचकूला से अयोध्याजी तक तीन दिन चलेगी बस सेवा,

HARYANATV24: हरियाणा सरकार ने उत्तर प्रदेश के अयोध्याजी तक सीधे बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। पहली बस पंचकूला से अयोध्याजी तक के लिए चलेगी। शुक्रवार से यह बस सर्विस शुरू होने की संभावना है। एक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पंचकूला से बस अयोध्याजी के लिए रवाना होगी।

वहां से इन बसों की वापसी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होगी। पंचकूला के बाद राज्य के बाकी प्रमुख शहरों से भी सीधे अयोध्याजी के लिए बस सेवा आरंभ करने पर राज्य सरकार विचार कर रही है।

प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर हरियाणा सरकार ने पूछा कि कि उनके डिपो से अयोध्या के लिए बस सर्विस शुरू करने की अगर जरूरत है तो वे अपनी डिमांड भेजें। जिलों से डिमांड आने के बाद वहां से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी।

हरियाणा सरकार ने बस सेवा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने शॉर्ट परमिट की अनुमति ली है। आने वाले दिनों में सोनीपत, रोहतक, पानीपत, करनाल और हिसार सहित कई जिलों से अयोध्याजी के लिए बस सेवा शुरू करने की राज्य सरकार की योजना है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने बताया कि पंचकूला से इसी सप्ताह अयोध्या तक बस सेवा शुरू करने की समय सारिणी जारी कर दी गई है। तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को पंचकूला बस स्टैंड से सुबह साढ़े 10 बजे बस रवाना होगी।

नई दिल्ली बस स्टैंड होते हुए वाया मथुरा-आगरा-लखनऊ से बस अयोध्याजी तक पहुंचेगी। बस का एक तरफ का किराया 1300 रुपये होगा। इसी तरह अयोध्या से यह बस मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दोपहर दो बजे पंचकूला के लिए वापस रवाना होगी और उसका किराया भी इतना ही रखा गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended