केंद्र ने लगाई हरियाणा के गरीब परिवारों की सूची पर मुहर, राशन में मिलेगी ये खाद्य सामग्री
HARYANATV24: हरियाणा के गरीब परिवारों को अब राशन लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। केंद्र व राज्य सरकार की बीपीएल सूची में अंतर होने की वजह से केंद्र की ओर से राशन का आवंटन समय से नहीं हो पा रहा था। हरियाणा सरकार ने केंद्र को अपने बीपीएल परिवारों की लिस्ट भेजकर अवगत कराया है कि यहां 1.20 की बजाय 1.80 रुपये वार्षिक आय वाले परिवार को बीपीएल की श्रेणी में रखा गया है।
इसे समझते हुए केंद्र सरकार ने हरियाणा के गरीबों के लिए अधिक राशन का आवंटन करने की सहमति दे दी है। इस बारे में राज्य सरकार के पास केंद्र का पत्र पहुंच चुका है।
इसी वित्तीय वर्ष से सरकार ने नागरिकों को सरसों व सूरजमुखी का तेल आवंटित करने का भी निर्णय लिया है। पहले डीबीटी के माध्यम से तेल की राशि खातों में भेजी जा रही थी। सरकार ने यह भी विकल्प दिया है कि कोई भी परिवार सरसों या सूरजमुखी के तेल का विकल्प चुन सकता है।
राज्य में दिसंबर 2022 तक बीपीएल राशनकार्डों की संख्या 26 लाख 94 हजार 484 थी और लाभार्थियों की संख्या 1.22 करोड़ दर्ज की गई थी। नये बीपीएल कार्ड बनने व उनका डाटा परिवार पहचान पत्र से लिंक करने के बाद ऐसे परिवारों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ी है, जो कि 44 लाख 86 हजार 954 पर पहुंच गई, जबकि लाभार्थियों की संख्या 1.79 लाख दर्ज की गई।
हरियाणा सरकार द्वारा लिए जाने वाले फैसले
- राज्य में 29 फरवरी के बाद प्लास्टिक की बोतल में शराब नहीं बिकेगी।
- वाटर लॉगिंग की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बजट में 1500 करोड़ का प्रविधान किया जाएगा।
- कोविड के बाद भर्तियों की गति में कमी आई है। कर्मचारी चयन आयोग से कहा गया है कि समूह तीन व चार की भर्तियों को जल्दी पूरा किया जाएगा।
- राज्य के अग्निशमन विभाग में 1800 फायरमैन भर्ती होंगे।