Main Logo

CET Mains Exam: तृतीय श्रेणी पदों के लिए इन ग्रुपों का सीईटी मेंस एग्जाम आज

 | 
तृतीय श्रेणी पदों के लिए इन ग्रुपों का सीईटी मेंस एग्जाम

HARYANATV24: तृतीय श्रेणी पदों के लिए ग्रुप 20, 44 और 50 का सीईटी (हरियाणा पात्रता परीक्षा) मेंस रविवार को होगी। ग्रुप नंबर 44 में रेडियोग्राफर, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन, ग्रुप नंबर 50 में इंडियन कुक और ग्रुप नंबर 20 में असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए परीक्षा होनी है।

ग्रुप नंबर 20 की परीक्षा सुबह की पाली में 10:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि ग्रुप 44 तथा 50 की परीक्षा दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। ग्रुप-20 की परीक्षा में 814, ग्रुप-44 में 46 तथा ग्रुप-50 की परीक्षा में 47 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

तृतीय श्रेणी पदों के लिए सीईटी मेंस के तहत आशुलिपि शार्टहैंड और प्रतिलेखन परीक्षण परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होंगी। ग्रुप 58, 59 और 60 के अंतर्गत श्रेणी संख्या 390, 391, 392, 393, 394, 395 और 396 के लिए आशुलिपि शार्टहैंड और प्रतिलेखन परीक्षण परीक्षाएं पांच से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended