Main Logo

हरियाणा में 976 खेल नर्सरियों को सीएम की मंजूरी, सभी जिलों के खिलाड़ियों को होगा लाभ

 | 
976 Sports Nurseries In The State

HARYANATV24: मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हरियाणा में 976 खेल नर्सरियों को मंजूरी प्रदान की है। उक्त नर्सरियों में से 196 खेल नर्सरियां सरकारी स्कूलों को दी गई हैं। 115 खेल नर्सरियां ग्राम पंचायतों को, 278 खेल नर्सरियां निजी संस्थानों और 387 खेल नर्सरियां निजी स्कूलों को आवंटित की गई हैं।

ये नर्सरियां प्रदेश के सभी जिलों में आवंटित की गई हैं, जिनमें 28 विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 तक राज्य सरकार ने 1100 खेल नर्सरियां आवंटित की थी, अब वित्त वर्ष 2024-25 से यह संख्या बढ़ाकर 1500 कर दी गई है। इनमें से लगभग 500 खेल नर्सरियां पहले से ही सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।

खेल नर्सरी के इच्छुक स्कूलों और संस्थानों को खेल नर्सरियां आवंटन के लिए सरकार ने आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके लिए आवेदक के पास कोच, खिलाड़ियों के लिए अपेक्षित खेल का मैदान और अधिकतम 25 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था होनी जरूरी है।

खेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है। नई खेल नर्सरियां खुलने से खिलाड़ियों को खेलों में और बेहतर मौके मिल सकेंगे।

ये खेल नर्सरियां की गई आवंटित
प्रदेश में आर्चरी की 14, एथलेटिक्स की 93, बैडमिंटन की 15, बेसबाॅल की 6, बास्केटबॉल की 47, बॉक्सिंग की 65, कनोइंग की 3, साइकिलिंग की 5, फैंसिंग की 12, फुटबॉल की 70 खेल नर्सरियां आवंटित की गई हैं। इसी तरह से जिम्नास्टिक की 7, हैंडबॉल की 74, हॉकी की 44, जूडो की 18, कबड्डी की 138, कराटे की 7, लॉन टेनिस की 3, रोइंग की 2, शूटिंग की 33, साॅफ्टबाॅल की 3, स्विमिंग की 12, टेबल टेनिस की 11, ताइक्वांडो की 15, वाॅलीबॉल की 95, वेटलिफ्टिंग की 149, वुशू की 18 खेल नर्सरियां आवंटित की गई हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended