बावल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ एमएल रंगा को चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन।
Haryana tv24- बावल से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री डॉ एम एल रंगा ने क्षेत्र के गाँव जाटूवास, रसियावास बनीपुर, खातीवास, खेड़ामुरार, दुलहेड़ा खुर्द, अहीरों की ढाणी, दुलहेड़ा कला, सूबाहेड़ी, जेतपुर, पनवाड़, टीकला आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों का बावल में सांसद दीपेन्द्र हुडा की जनसभा में उमड़े जनसैलाब के लिए धन्यवाद किया।
रंगा ने कहा कि जिस जोश से बावल की जनता ने भारी तादाद में जनसभा में पहुँच कर मुझे आशीर्वाद देने का काम किया।
उससे बावल विधानसभा की सीट कांग्रेस पार्टी की जीत होने जा रही है यह जीत बावल की जनता की जीत होने जा रही है ।
इस जीत का सेहरा बावल की जनता के नाम होगा। डॉक्टर रंगा का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
अनेक स्थानों पर फल व लड्डुओं से तोला गया। जाटूवास गांव में प्रत्याशी रंगा को फलों से तोलकर, नकद आर्थिक सहयोग राशि देकर सम्मानित किया गया और पूर्व सरपंच तथा मौजूदा सरपंच की ओर से पूरे गांव की तरफ से सौ फीसदी समर्थन देने का आश्वासन दिया गया।