Main Logo

बावल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ एमएल रंगा को चुनाव प्रचार के दौरान मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन।

 | 
बावल से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री डॉ एम एल रंगा

Haryana tv24- बावल से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मंत्री डॉ एम एल रंगा ने क्षेत्र के गाँव जाटूवास, रसियावास बनीपुर, खातीवास, खेड़ामुरार, दुलहेड़ा खुर्द, अहीरों की ढाणी, दुलहेड़ा कला, सूबाहेड़ी, जेतपुर, पनवाड़, टीकला आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों का बावल में सांसद दीपेन्द्र हुडा की जनसभा में उमड़े जनसैलाब के लिए धन्यवाद किया।

रंगा ने कहा कि जिस जोश से बावल की जनता ने भारी तादाद में जनसभा में पहुँच कर मुझे आशीर्वाद देने का काम किया।

उससे बावल विधानसभा की सीट कांग्रेस पार्टी की जीत होने जा रही है यह जीत बावल की जनता की जीत होने जा रही है ।

इस जीत का सेहरा बावल की जनता के नाम होगा। डॉक्टर रंगा का ग्रामीणों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

अनेक स्थानों पर फल व लड्डुओं से तोला गया। जाटूवास गांव में प्रत्याशी रंगा को फलों से तोलकर, नकद आर्थिक सहयोग राशि देकर सम्मानित किया गया और पूर्व सरपंच तथा मौजूदा सरपंच की ओर से पूरे गांव की तरफ से सौ फीसदी समर्थन देने का आश्वासन दिया गया।

रंगा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी काम में विश्वास करती है और भाजपा नफ़रत की राजनीति से देश का माहौल खराब करना चाहती है। इतना ही नहीं झूठे नारों, झूठे वायदो से भाजपा ने देश प्रदेश की जनता को धर्म और जाति के नाम पर बाट कर और लोक लुभावने झांसे देकर वोट लेने का काम करती है।
लेकिन जनता भाजपा का दोगला चेहरा पहचान चुकी है। लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने बीजेपी को हाफ और विधानसभा चुनाव में पूरा साफ़ करने जा रही है। 
उन्होंने कहा कि यह जोश प्रत्येक कार्यकर्ता को 5 अक्तूबर की वोट डालने तक बनाए रखते हुए एक एक वोट कांग्रेस पार्टी के नाम डलवा कर जीत को बढ़ाने का काम करना है।
8 अक्तूबर को हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
कांग्रेस का शासन आने पर बावल विधानसभा की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended