Main Logo

कालका-शिमला रेल लाइन ब्रिज के नीचे आईदरार, 14 ट्रेनें रद्द

 | 
कालका-शिमला रेल लाइन ब्रिज के नीचे दरार... बिगड़ा संतुलन, आज 14 ट्रेनें रद्द

HARYANATV24: कालका-शिमला रेल सेक्शन के ब्रिज नंबर 800 के नीचे से मिट्टी दरकने से दरार आ गई। यह हादसा रेल सेक्शन के किमी नंबर 92-6/7 के पास मलबा और पत्थर खिसकने की वजह से हुआ। इससे रेल ब्रिज का संतुलन बिगड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही सात जोड़ी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया और उन्हें शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया। 

इससे कालका स्टेशन पर टॉय ट्रेनों के इंतजार में खड़े सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, रेलवे ने तीन ट्रेनों का संचालन कालका से तारादेवी तक कर दिया था।

लेकिन इन ट्रेनों के संचालन से शिमला जाने वाले यात्रियों को राहत नहीं मिली और वो घंटों इंतजार के बाद टैक्सियों से शिमला की तरफ रवाना हुए। मिट्टी खिसकने के बाद क्षतिग्रस्त पुल पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया। पुल को कोई क्षति न हो, इसके लिए बीच में एक लोहे का बेस तैयार किया गया है। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended