Main Logo

चुनाव आयोग की तीसरी आंख बनेगा cVIGIL App, आम आदमी सीधे कर सकेगा धांधली की शिकायत

 | 
चुनाव में सी-विजिल बनेगा आयोग की तीसरी आंख

HARYANATV24: लोकसभा चुनावों में सी-विजिल ऐप आयोग के लिए तीसरी आंख का काम करेगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह ऐप तैयार किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस पर धांधली की शिकायत कर सकेगा। उसका नाम और पहचान उजागर नहीं होगी। शिकायत मिलते ही सौ मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

सी-विजिल ऐप का इस्तेमाल बेहद आसान है। बस इसके लिए आपके पास कैमरे और इंटरनेट कनेक्शन के साथ जीपीएस वाला एंड्रायड स्मार्ट फोन होना चाहिए। शिकायत के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की कोई तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर ऐप पर भेजना होगा।

चुनाव अधिकारियों द्वारा जीपीएस की मदद से शिकायत वाले स्थान की पहचान की जा सकेगी। शिकायतकर्ता को एक यूनिक आईडी मिलेगी, जिससे वह आगे की कार्रवाई पता कर सकेगा।

शिकायत दर्ज होने के बाद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के पास जाएगी। फिर इसे फील्ड इकाई को दिया जाएगा। खास बात यह कि इस ऐप पर केवल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की ही शिकायत की जा सकेगी। फोटो और वीडियो बनाने के बाद यूजर्स को सिर्फ पांच मिनट का समय मिलेगा। पहले से ली गई फोटो व वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान व मतदान के दिन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और विवाद के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन लोगों की अज्ञानतावश शिकायतें सही स्थान तक नहीं पहुंच पाती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती।

सी-विजिल ऐप मतदाताओं के लिए ऐसा माध्यम होगा, जिस पर वे आसानी से किसी भी प्रत्याशी के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के प्रमाण सीधे आयोग को भेज पाएंगे। इस मामले की तुरंत सत्यता की जांच हो सकेगी।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम ऐप बनाया गया है। इस ऐप के जरिये दिव्यांग मतदाता मतदान के लिए व्हीलचेयर, फ्री ट्रांसपोर्ट, पिक एवं ड्रॉप की सुविधा की मांग कर सकते हैं। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा कभी भी लोकसभा चुनावों की घोषणा की जा सकती हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended