इस देश में हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाते नजर आए दीपेंद्र हुड्डा, सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर
HARAYANATV24: अमेरिकी दौरे के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा वहां पर प्रवासी भारतीयों के साथ हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका उन्होंने वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। सांसद दीपेंद्र युवाओं और बुजुर्गों के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वीडियो में कुछ युवा उसी दौरान उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
अमेरिका में हरियाणवी मूल के लोगों द्वारा मिले स्वागत सत्कार से अभिभूत हूँ।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) November 30, 2023
आपके अपार स्नेह और विश्वास के लिये दिल की गहराइयों से आभार। pic.twitter.com/I7tjhVaGF1
कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर युवाओं के साथ बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है। सांसद दीपेंद्र ने अपने पहले पोस्ट में लिखा कि 'अमेरिका में हरियाणवी मूल के लोगों द्वारा मिले स्वागत सत्कार से अभिभूत हूँ। आपके अपार स्नेह और विश्वास के लिये दिल की गहराइयों से आभार।'
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया पोस्ट
उन्होंने दुसरे पोस्ट में लिखा कि 'अगर अपने राज्य में सिचुएशन अच्छी होती तो क्यों देश छोड़कर यहां आते। सिर्फ रोजगार के चक्कर में अपने माता-पिता और परिवार से दूर जाना पड़ता है। 'अमेरिका दौरे पर संवाद के दौरान छलका हरियाणा के युवाओं का दर्द।'
युवाओं से की बातचीत
हुड्डा के अमेरिकी दौरे पर हरियाणा के निवासियों ने उनसे बातचीत की और अपनी बातें रखीं। इसी बातचीत के दौरान एक युवक ने कहा कि 'पहले नेता ऐसे हैं जिन्होंने हमारे सुध-बुध का पूछा'। अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए युवक ने आगे कहा वहां खिलाड़ियों की कोई कद्र नहीं है।
दूसरे व्यक्ति ने सरकार पर आरोप लगाते हुए दीपेंद्र हुड्डा से कहा कि 'वहां अगर किसी मामले में अच्छी सिचुएशन होती नौकरी के मामले में या किसी और चीज के मामले में तो यहां आने की जरूरत नहीं पड़ती।'
उस व्यक्ति ने आगे कहा कि सब रोजगार की तलाश में देश और अपने परिवार छोड़कर यहां आ रहे हैं।' न सिर्फ भाजपा वाली राज्य सरकार पर आरोप लगाए बल्कि केंद्र की मोदी सरकार को लेकर भी कहा कि दोनों जगह स्थिति बद से बदतर है।