Main Logo

डेरा प्रमुख ने सुनारिया जेल से भेजी 18वीं चिट्ठी, पत्र में कही ऐसी बात पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप भी ​​​​​​​

 | 
सुनारिया जेल से डेरा प्रमुख ने भेजी 18वीं चिट्ठी

HARYANATV24: डेरा सच्चा सौदा सिरसा में रविवार को 32वां एमएसजी सेवा भंडारा मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया गया। इस समागम में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद गुरमीत सिंह ने 18वीं चिट्ठी भेजी। इस चिट्ठी में पुरानी चिट्ठियों की तरह ही एक बार फिर से डेरा प्रमुख खुद के ही गुरु होने और रहने का दावा कर रहा है।

डेरा प्रमुख ने अपने गुरु शाह सतनाम महाराज के पावन अवतार महीने एमएसजी अवतार माह और नव वर्ष की बधाई देते हुए 161वां मानवता भलाई कार्य सहारा-ए-इन्सां शुरू करवाया।

प्यारी साध-संगत जी, आप अगर यह चाहते हैं कि ये खुशियां व मस्ती हर दिन बढ़ती रहे तो आप तीन वचनों पर पक्के रहो व दृढ़ यकीन, गुरु व गुरु वचनों पर भी रखोगे तो खुशियां कई गुणा रोज बढ़ती जाएंगी।

आप सबको हमने पहले भी कई बार कहा है कि आपके गुरु हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे। आपके आसपास कोई मंदबुद्धि दिव्यांग घूम रहा हो तो उसका इलाज करवाकर उसे उसके घर पहुंचाएं। नए साल के पहले दिन पर आप मानवता भलाई का एक नया कार्य शुरू करें।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended