Main Logo

सोशल मीडिया भड़काउ मैसेज वाले दर्जनों युवाओं को घर जाकर पुलिस ने समझाया, देर रात निकाला मार्च

नूंह में पानीपत के अभिषेक की हत्या का मामला

 | 
नूंह में हुई हिंसा

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में मारे गए पानीपत के अभिषेक के बाद से जिले में युवाओं में गुस्सा व्यापक है।

हालांकि जिले में पूरी तरह शांति का माहौल है। जिसके लिए प्रशासन ने शहरवासियों का आभार जताते हुए शांति व्यवस्था को इसी तरह कायम रखने की अपील की है।

अभिषेक के घर के आस-पास धमीजा कॉलोनी में गुरुवार रात को शरारती तत्वों के उत्पात मचाने के बाद पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड़ में हैं।

जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार बीती रात को धमीजा कॉलोनी में मार्च निकाला है। वहां लोगों से शांति बनाए रखने के साथ-साथ आपसी भाईचारा को हमेशा की तरह ही कायम रखने की अपील की है।

क्षेत्र के मौजिज लोगों ने प्रशासन को हर सहयोग देने की बात कही है। DC डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने अपील की है कि जिले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाकर रखें।

कोई भी भ्रामक बातों को न फैलाएं। सुनी-सुनाई बातों को सोशल मीडिया पर आगे फॉरवर्ड न करें। शरारती लोगों को चेताया जा रहा है। कोई व्यक्ति डरे नहीं रहे। प्रशासन और पुलिस भड़काऊ प्रचार करने वालों के साथ सख्ती से निपट रहा है।

धमीजा कॉलोनी में अभिषेक के घर के पास पुलिसकर्मियों ने डाला डेरा।

धमीजा कॉलोनी में अभिषेक के घर के पास पुलिसकर्मियों ने डाला डेरा।

मैसेज मिलते ही घर पहुंच रही पुलिस
SP अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि जिले में किसी भी छोटी घटना को नूंह हिंसा से न जोड़ा जाए और समाज में शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करें। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक कमेटी बनाई गई है।

यह कमेटी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर भ्रामक बातें फैलाने वालों की पहचान की जा रही है।

ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ASP मयंक मिश्रा के नेतृत्व में स्पेशलिस्ट पैनल इस कमेटी में शामिल है।

जोकि सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर नजर बनाए हुए हैं।

कई वॉट्सऐप ग्रुप में विभिन्न तरह के मैसेज थे।

जिनकी पहचान कर उनके घरों तक पुलिस पहुंची है। जहां उन युवाओं और उनके परिजनों को समझाते हुए इन मैसेज के भेजने के नेगेटिव पाइंट समझाए गए हैं।

जिसके बाद दोनों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में इस तरह का फिर न करने का वायदा नहीं किया।

किशनपुरा चौकी के अंतर्गत वीडियो डालने का केस दर्ज, युवक को भेजा जेल
किशनपुरा चौकी के अंतर्गत सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

इसमें सुप्रीम कोर्ट की भी गाइडलाइन है। नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में करीब 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं।

पुलिसकर्मी पांच टीमें बनाकर अभिषेक के घर के आसपास एक किलोमीटर के इलाके में गश्त कर रहे हैं।

मधुबन से भी दो कंपनियां बुलाई गई है। गुरुवार रात धमीजा कॉलोनी में कुछ युवकों ने दो गाड़ियों के शीशे तोड़ने के साथ एक दुकान में तोड़फोड़ की थी।

दुकानदार ने शुक्रवार सुबह ही अपना बोर्ड उतार लिया।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended