Main Logo

रेवाड़ी की बावल विधानसभा से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार रेवाड़ी पहुंचे।

 | 
रेवाड़ी की बावल विधानसभा से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार रेवाड़ी पहुंचे।

बावल से नव निर्वाचित बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार विधानसभा में शपथ के बाद शनिवार शाम रेवाड़ी पहुंचे। स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) में उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने केक और मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

रेस्ट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार का बुक्का देकर और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

कार्यकर्ताओं ने केक काटकर विधायक का जन्मदिन मनाया और अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजने पर इलाके की जनता का आभार जताया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है अब तेजी से विकास के काम होंगे।

उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद वे इलाके में अपना धन्यवादी दौरा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी स्वयं भी आम जनता से दो घंटे प्रतिदिन मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हैं।

सीएम ने सभी विधायकों और मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि सौ दिन में रुके हुए कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएंगे।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पारदर्शी तरीके से युवाओं को नौकरियां मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी ने आचार संहिता हटते ही पंचायतों को ग्रांट जारी की है ताकि गांव में विकास के काम कराए जा सकें।

उन्होंने सभी ग्राम पंचायत से आह्वान किया है कि सभी सरपंच जिनके खातों में ग्रांट आई है वे प्रस्ताव पास करवा के अपना काम शुरू करें।

बैठक के बाद विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने एक एक कार्यकर्ता से मिलकर उनकी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याएं जानी तथा समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended