Main Logo

चुनावों को लेकर हरियाणा में बढ़ी सख्ती, 14 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और नकदी जब्त

 | 
लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में बढ़ी सख्ती

HARYANATV24: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही भारी मात्रा में नकदी की आवाजाही शुरू हो गई है। इसको लेकर पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय ने सघन तलाशी और छापामारी अभियान छेड़ा है।

अभी तक 14 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और नकदी जब्त की जा चुकी है। इसमें साढ़े 10 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ और साढ़े तीन करोड़ रुपये की नकदी शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने 40 लाख रुपये नकद, सवा दो करोड़ रुपये की 70 हजार 672 लीटर शराब, सवा पांच करोड़ रुपये के अन्य मादक पदार्थ सहित 57 लाख रुपये की ऐसी वस्तुएं बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रलोभन में किया जा सकता था।

आयकर विभाग ने 42 लाख रुपये नकद, पौने दो करोड़ रुपये के कीमती सामान तथा 42 लाख रुपये की अन्य वस्तुओं को बरामद किया है। आबकारी विभाग ने ढाई लाख रुपये की नकदी और 40 लाख रुपये की एक लाख लीटर शराब और राजस्व आसूचना निदेशालय ने पौने तीन करोड़ रुपये की नकद राशि जब्त की है।

प्रदेश में सी-विजिल मोबाइल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की 1204 शिकायतें मिल चुकी हैं। सर्वाधिक 317 शिकायतें सिरसा से प्राप्त हुई हैं। अंबाला से 219, भिवानी से 46, फरीदाबाद 40, फतेहाबाद 37, गुरुग्राम 78, हिसार 46, झज्जर 20, जींद और कैथल से 22-22 शिकायत मिली हैं।

इसी तरह करनाल से 16, कुरुक्षेत्र से 31, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी से तीन-तीन, मेवात 36, पलवल 32, पंचकूला 67, पानीपत पांच, रोहतक 34, सोनीपत से 87 तथा यमुनानगर से 43 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 959 शिकायतें सही पाई गईं जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended