रोशनी से जगमग, रात में अद्भुत नजारे से सेल्फी पॉइंट बना Dwarka Expressway

HARYANATV24: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं। उल्लंघन करते ही चालान कट जाएगा। इसके लिए एक्सप्रेस-वे पर लगाए गए कैमरों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। कैमरे इस तरह लगाए गए हैं कि एक्सप्रेस-वे की पूरी गतिविधि कैद हो जाए। साथ ही दो पेट्रोलिंग राइडर की व्यवस्था की गई है, जो एक्सप्रेस-वे पर राउंड मारते रहेंगे।
नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाएंगे। खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर बजघेड़ा बॉर्डर यानी गुरुग्राम-दिल्ली सीमा तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग चालू किया जा चुका है। इसकी लंबाई लगभग 19 किलोमीटर है। एक्सप्रेस-वे के चारों तरफ सौ फीसद नजर रहे इसके लिए दोनों तरफ 20-20 कैमरे लगाए गए हैं।
कैमरों को सीधे ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा, ताकि कंट्रोल रूम में बैठकर एक्सप्रेस-वे की पूरी गतिविधि पर नजर रखी जा सके। कैमरों के अलावा एक्सप्रेस-वे पर दो एंबुलेंस एवं दो क्रेन की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। आपातकालीन स्थिति में 1033 पर काल की जा सकती है। अगले एक सप्ताह के भीतर एक्सप्रेस-वे पर जो भी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, करा दी जाएगी।
इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी प्रतिदिन राउंड लगा रहे हैं ताकि कमियां सामने आ सकें। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सफी का कहना है कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का विशेष सहयोग मिल रहा है। इससे नियमों का उल्लंघन करने वालाें पर पूरी तरह लगाम लग जाएगी।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की तरह ही द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भी युवा सेल्फी लेने पहुंचने लगे हैं। इससे हादसा होने का अंदेशा हर पल रहता है। खासकर रात में रोशनी से जगमग द्वारका एक्सप्रेस-वे का नजारा देखने के लिए युवा पहुंच रहे हैं।