फिर से बढ़ी एल्विश और फाजिलपुरिया की मुसीबतें, शूटिंग में सांप यूज करने पर दर्ज हुई FIR
HARYANATV24: बिग बॉस OTT-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। ऐसा इसलिए क्योंकि एल्विश यादव पर FIR दर्ज की गई है और इसमें उनके साथ हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी शामिल है।
बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर मामला दर्ज किया है। गाने में सांपों के प्रति क्रूरता करने के मामले में गुरुग्राम कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस ने ये कार्रवाई की है। गाने की शूटिंग में सांपों के प्रति क्रूरता करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले कोर्ट ने पीपल फॉर एनिमल एनजीओ के मेंबर व शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की याचिका पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि 32 बोर की शूटिंग के दौरान गाने की शूटिंग के दैरान दुर्लभ प्रजाति के सांपों को अवैध रूप से प्रयोग किया गया। साथ ही इन्हें गले में डालकर शूटिंग की भी गई।