Main Logo

Elvish Yadav का पॉलिटिकल 'सिस्टम' भी हाई, Bigg Boss OTT-2 के विनर ने अब दुष्यंत और दिग्विजय से की मुलाकात

 | 
Elvish Yadav का पॉलिटिकल 'सिस्टम' भी हाई

HARYANA TV 24:  BIG BOSS- OTT2 विजेता एल्विश यादव ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के महासचिव दिग्विजय चौटाला से मुलाकात की है। एल्विश ने दुष्यंत चौटाला के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर डिप्टी सीएम और दिग्विजय चौटाला के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

हरियाणा के सीएम से भी की थी मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी एल्विश यादव ने मुलाकात की थी। इस अवसर पर सीएम ने उन्हें बिग बॉस (Big Boss) जीतने पर बधाई दी थी। सीएम ने एल्विश के साथ एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फोटो भी साझा की थी। सीएम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है।

ट्राफी जीतने वाले पहले वाइल्‍ड कार्ड प्रतियोगी बने

यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में सलमान खान (Salman Khan)के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्राफी जीतने वाले पहले वाइल्‍ड कार्ड प्रतियोगी बने। उन्‍होंने ताज की दौड़ में अभिषेक मल्हान को हराकर 48 प्रतिशत वोटों के साथ मतदान हासिल किए। 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एल्विश की यात्रा निश्चित रूप से उनके प्रफुल्लित करने वाले वन-लाइनर्स और 'सिस्‍टम हैंग' के लिए याद की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended