किसान आंदोलन: BKU नेता चढ़ूनी ने लिए तीन बड़े फैसले, बोले- पंजाब बड़ा भाई अकेले नहीं छोड़...
HARYANATV24: भारतीय किसान यूनियन की ओर से गुरुवार को बुलाई गई आपात बैठक में तीन निर्णय लिए गए। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया कि शुक्रवार को ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल में उनकी यूनियन शामिल होगी।
प्रदेश भर के सभी टोल नाकों को तीन घंटे के लिए फ्री करेगी। इसकी अवधि दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसी तरह शनिवार को प्रदेश भर के सभी तहसीलों पर किसान अपने ट्रैक्टरों को साथ प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही रविवार को किसान यूनियनों के अलावा सभी धार्मिक, सामाजिक और कर्मचारी संगठनों की बैठक ब्रह्मसरोवर पर बुलाई गई है।
इस बैठक में पंजाब के किसानों की ओर से लिए गए दिल्ली कूच के निर्णय का किस तरह से समर्थन किया जाए तथा उसकी रूपरेखा क्या होगी इस पर चर्चा कर यूनियन आगे बढ़ेगी। चढ़ूनी ने कहा कि पंजाब बड़ा भाई है। उसने यदि कोई निर्णय लिया है तो उसे अकेले नहीं छोड़ सकते। उसका साथ देंगे।