Main Logo

किसान आंदोलन: अंबाला में शंभू बॉर्डर पर अभी भी है ट्रैक जाम, बठिंडा एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनें रद्द

 | 
किसान आंदोलन: बठिंडा एक्सप्रेस सहित नौ ट्रेनें रद्द; आठ के मार्ग बदले, अंबाला में शंभू बॉर्डर पर है ट्रैक जाम

HARYANATV24: अंबाला में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया है। इसके चलते सोमवार को 20वें दिन भी रेलवे यातायात बाधित रहा। सोनीपत जंक्शन पर रुक कर चलने वाली अप व डाउन ट्रैक की नौ ट्रेनें रद्द रहीं जबकि आठ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से करना पड़ा। जो ट्रेनें चल रही हैं, वह भी अपने निर्धारित समय से करीब एक से डेढ़ घंटा तक की देरी से चलीं। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

अप लाइन पर गाड़ी संख्या 14507 फाजिल्का एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, 14033 जम्मू मेल के अलावा डाउन लाइन पर 14034 जम्मू मेल, 14508 बठिंडा फाजिल्का एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22430 दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस व 12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहीं। वहीं गाड़ी संख्या 14053/54 हिमाचल एक्सप्रेस, 11077/78 झेलम एक्सप्रेस, 15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस, 11057/58 दादर एक्सप्रेस, 12919/20 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन दूसरे मार्ग से किया गया।

अंबाला में रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। सवारी गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं। -दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended