Main Logo

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के लिए बढ़ी पांचवीं बार अंतिम तिथि, सरकारी लाभ के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

 | 
मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के लिए बढ़ी पांचवीं बार अंतिम तिथि

HARYANATV24: मेरी फसल मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के लिए अभी तक पांचवीं बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। लेकिन किसान टस से मस नहीं हो रहे। कृषि विभाग के अधिकारी अब पंजीकरण बढ़ाने के लिए घर-घर दस्तक दे रहे हैं और किसानों को इस बारे में प्रोत्साहित कर रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन भी विभाग को बार-बार 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश जारी कर रहा है।

सरकारी आदेशों के बाद अब कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने किसानों के घर-घर जाकर दस्तक देनी शुरू कर दी है और पंजीकरण के कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिले में करीब 58 प्रतिशत कृषि योग्य एकड़ भूमि में खड़ी रबी की फसलों का ही पंजीकरण हो पाया है। जबकि बवानीखेड़ा खंड में अभी तक 50 प्रतिशत पंजीकरण का कार्य ही पूर्ण हो पाया है।

जिले में कृषि योग्य करीब 6 लाख 94 हजार 876 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। अभी तक 4 लाख 4 हजार 151 एकड़ में हुई रबी फसलों का ही पंजीकरण हो पाया है। बवानीखेड़ा में 81 हजार 867 एकड़ कृषि योग्य भूमि है। अभी तक 40 हजार 409 एकड़ भूमि में उगी फसलों का पंजीकरण हो पाया है।

सभी किसानों को रबी की फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। बिना फसलों के पंजीकरण के किसानों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। 31 जनवरी तक रबी की फसलों का पंजीकरण अवश्य ही करवाएं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended