गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों ने रोहतक में ट्रक यूनियन प्रधान को दी धमकी है।
हरियाणा के रोहतक में भाईचारा ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र को गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों ने फिर से धमकी दी है।
पहले भी ट्रक यूनियन में हिस्से को लेकर धमकी दे चुके हैं। यहां तक की ट्रक यूनियन के ऑफिस पर फायरिंग भी की थी।
उस दौरान प्रधान ऑफिस में नहीं था, इसलिए बच गया, लेकिन दो लोगों को गोली लग गई।
इस मामले में गवाही देने से रोकने के लिए अब फिर धमकी मिली है।
फरवरी महीने में भाईचारा ट्रक यूनियन के प्रधान के ऑफिस में आरोपियों ने फायरिंग की थी।
गांव बलियाना निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भाईचारा ट्रक यूनियन IMT रोहतक का प्रधान है।
उसने कहा कि अमित उर्फ डॉक्टर व कदम उर्फ लगड़ा अपने दो साथियों के साथ उसके घर आया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 फरवरी के जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज मुकदमें में उनके खिलाफ गवाही ना दे।
गवाही देने पर जान से मारने की धमकी
गवाही देने पर प्रधान व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी देते हुए कहा कि 2 फरवरी को तो बच गए थे,
लेकिन अब गवाही देने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। प्रधान जितेंद्र ने बताया कि 9 अगस्त की दोपहर को उसके फोन पर वॉट्सऐप कॉल भी आई थी।
फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर अमित उर्फ डॉक्टर बताया।
ट्रक यूनियन में हिस्सा मांगने को लेकर हुई थी फायरिंग
प्रधान जितेंद्र को ट्रक यूनियन में हिस्सा मांगने को लेकर पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी हैं।
उसके ऑफिस पर फरवरी महीन में गोलियां चलाई गई थी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अब फिर से धमकी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।