Main Logo

‘Golden Boy’ नीरज चोपड़ा मेडल जीतकर चुपके से पहुंचे घर, पता लगते ही स्वागत के लिए पहुंचा प्रशासन

 | 
Golden Boy चुपके से पहुंचे अपने घर

HARYANATV24: एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पर कब्जा करने के बाद आज नीरज चोपड़ा चुपके से अपने घर पहुंचे। इस बात की भनक लगते ही उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन भी पहुंच गया।

पानीपत एसपी अजित शेखावत व जिला उपायुक्त के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी उनके घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

इस दौरान बातचीत करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि हमें जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बार-बार फील्ड बदलने की जरूरत नहीं है। हम एक फील्ड में कड़ी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो का किस्सा बताया।

पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा एशियन गेम में हिस्सा ना लेने के सवाल पर नीरज ने कहा कि इंजरी वजह से अरशद नदीम नहीं खेल पाए। जैसे ही वो ठीक होंगे जल्द वे एक साथ मैदान पर दिखेंगे।

इतना ही नहीं, जैवलिन थ्रो में भारत को सिल्वर पदक दिलाने वाले किशोर जेना के बारे में नीरज ने कहा कि वो बहुत अच्छा खिलाड़ी है और वह बहुत अच्छा कर रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended