Main Logo

‘Golden Boy’ Neeraj Chopra की शादी को लेकर परिजनों ने कही बड़ी बात, पढ़िए ये खबर

 | 
Neeraj Chopra

HARYANATV24: देश को स्वर्ण पदक दिलाने के बाद नीरज चोपड़ा के गांव में परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं 25 साल के नीरज की शादी के सवाल पर परिजनों ने कहा कि उसका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स और डायमंड लीग होगा। परिवार 2024 या इसके बाद ही नीरज की शादी को लेकर कोई विचार करेगा।

शादी करके जिम्मेदारी नहीं बढ़ाना चाहता- चाचा
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब वह एशियन गेम्स और डायमंड लीग की तैयारी करेंगे। इसके बाद उनसे चर्चा कर शादी पर विचार किया जाएगा। 2024 या इसके बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं। फिलहाल परिवार अभी उनकी शादी करके जिम्मेदारी नहीं बढ़ाना चाहता।

उन्होंने बताया कि विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में उसके गांव आगमन और स्वागत की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि नीरज के स्वागत और जश्न को लेकर परिवार के सदस्य जल्द की फैसला लेंगे। सबकी सहमति के आधार पर भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended