खाटू धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, नारनौल से बस सेवा शुरू, इतना लगेगा किराया
HARYANATV24: हरियाणा के नारनौल से खाटू धाम को जाने के लिए अब श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से 10 बस नारनौल व सतनाली से चलाई जाएगी। इन बसों का संचालन आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है। अगर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ रहती है तो विभाग बसों की संख्या भी बढ़ा सकता है।
बता दें कि महेंद्रगढ़ जिला सहित राजस्थान के श्रद्धालु भी नारनौल डिपो से खाटू धाम के लिए भारी संख्या में जाते हैं। ऐसे में खाटू धाम मेला अवधि तक रोडवेज विभाग नारनौल व सतनाली से बस चलाएगा।
पहले से खाटू धाम को जाने वाली रोडवेज बस जैसे रेवाड़ी, सोनीपत, दिल्ली, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद से आने वाली बस भी नारनौल होकर गुजरेंगी। जिससे श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
खाटू धाम के लिए अस्थायी रूप से ट्रेन पहले ही शुरू की जा चुकी है। नारनौल से वाया निजामपुर पाटन नीमका थाना, चला, खंडेला, पलसाना, मंडावा मोड़ से खाटू धाम जाएगी। नारनौल से खाटू धाम का 150 रुपए किराया लिया जाएगा।