Main Logo

सैलानियों के लिए खुशखबरी: करीब दो महीने से बंद पड़ा रेल सेक्शन कालका-शिमला जल्द होगा शुरू

 | 
सैलानियों को राहत

HARYANATV24: दो महीने से बंद विश्व धरोहर रेल सेक्शन कालका-शिमला को शुरू होने में अभी लगभग 20 दिन का समय लगेगा। पहले चरण में रेलवे ने कालका से कोटी के बीच टॉय ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है।

कालका-सोलन 16 सितंबर से और 30 से शिमला तक चलेगी टॉय ट्रेन
दूसरे चरण में ट्रेन 16 सितंबर से कालका-सोलन सेक्शन पर चलेगी और तीसरे चरण में 30 सितंबर को कालका से शिमला तक सीधी ट्रेन सेवा शुरु हो जाएगी।

सात करोड़ का नुकसान
कालका-शिमला रेलवे सेक्शन क्षतिग्रस्त होने से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। पूरे सेक्शन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है और इस पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं ट्रेनों का संचालन न होने से रेलवे को डेढ़ से दो करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बार-बार बारिश के कारण बाधित होने वाले इस रेलवे ट्रैक को अब इस प्रकार से सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे कि भूस्खलन होने के बाद भी रेलवे लाइन को किसी प्रकार का नुकसान न हो और टॉय ट्रेनों का संचालन भी निरंतर जारी रहे।

एक ट्रेन का संचालन
मौजूदा समय में कालका-कोटी के बीच 17 किलोमीटर के दायरे में एक टॉय ट्रेन का संचालन हो रहा है। यह ट्रेन 5 सितंबर को शुरु हुई थी। कालका से यह ट्रेन रोजाना सुबह सात बजे प्रस्थान करके 7.55 बजे कोटी पहुंचती है और 8.37 बजे कोटी से प्रस्थान कर सुबह 9.15 बजे वापस कालका पहुंचती है।

इसी प्रकार कालका से दोपहर 3 बजे प्रस्थान करके 3.55 बजे कोटी और 4.20 बजे कोटी से चलकर शाम 5.15 बजे कालका पहुंचती है। ट्रेन का ठहराव टकसाल और गुम्मन स्टेशन पर हो रहा है।


15 तक रद्द 16 ट्रेनें
रेलवे ने कालका-शिमला रेल सेक्शन पर चलने वाली 16 ट्रेनों को 15 सितंबर तक रद्द रखने का फैसला किया है। इसमें ट्रेन नंबर 04543 कालका-शिमला, 72451, 52451, 52453, 52459, अप मिक्स, 52455 और 04511 शामिल है। इसी प्रकार शिमला से वापसी में ट्रेन नंबर डाउन मिक्स, 52456, 72452, 04544, 52460, 52452, 52454 और 04512 शामिल है।

अधिकारी के अनुसार
कालका से कोटी के बीच एक ट्रेन चला दी गई है। दूसरे चरण में 16 सितंबर से कालका-सोलन और तीसरे चरण में 30 सितंबर से कालका-शिमला तक टॉय ट्रेन का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। -मंदीप सिंह भाटिया, डीआरएम अंबाला मंडल।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended