Main Logo

अच्छी खबर: IPS अधिकारी फ्री में करा रहे UPSC, JEE-NEET की तैयारी, इस पाठशाला से खुलेगी करियर की राह

 | 
IPS अधिकारी फ्री में करा रहे UPSC, JEE व NEET की तैयारी

HARYANATV24: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को सोनीपत पुलिस द्वारा मुफ्त तैयारी करवाई जा रही है। पुलिस लाइन स्थित ई-लाइब्रेरी को कोचिंग सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। कोचिंग के लिए कोटा, दिल्ली और बेंगलुरु के एक्सपर्ट की ऑनलाइन कक्षा परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

समय-समय पर ई-लाइब्रेरी के क्लास रूम से आईपीएस अधिकारी लिखित टेस्ट, इंटरव्यू और नौकरी के दौरान के अनुभव साझा करेंगे। कोचिंग क्लास ऑनलाइन है और इसके लिए परीक्षार्थियों से न तो कोई फीस ली जाएगी और न ही सेंटर में आना पड़ेगा।

हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड और वर्तमान में सेवा दे रहे जवानों के परिवार के साथ-साथ जिले के जरूरतमंद व होनहार विद्यार्थी को भी मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। अभी तक 91 युवा अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इनमें से यूपीएससी के लिए 6 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिन्हें आफिसर्स आइएएस अकेडमी द्वारा कोचिंग दी जा रही है।

इस ई-लाइब्रेरी के माध्यम से यूपीएससी, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग और अन्य प्रतिस्पर्द्धाओं के उम्मीदवारों को काफी लाभ देने की चर्चा की थी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ई-लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों की मानक पुस्तकें, पत्रिकाओं, ग्लोब, मानचित्र और मानक शब्दकोषों सहित अन्य पाठ्यसामग्री को रखा गया है। साथ ही नई तकनीक से सुसज्जित फोटो स्टूडियो के अलावा भाषा कक्ष, कान्फ्रेंस हाल, अतिथि कक्ष भी बनाया गया है।

  • 06 आईपीएस तैनात हैं सोनीपत में
  • 03 आईएएस नियुक्त हैं जिले में
  • 25 विद्यार्थियों का एक बैच बनाया गया है
  • 01 कमरे को कोचिंग सेंटर के रूप में विकसित किया

शहर के सेंटरों में एक लाख से तीन लाख रुपये सालाना फीस लेकर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। साधन सम्पन्न परिवार के बच्चे दिल्ली के मुखर्जी नगर, कोटा आदि जगह पर चले जाते हैं। जबकि जरूरतमंद परिवारों के बच्चे अच्छी कोचिंग नहीं मिलने के कारण तैयारी नहीं कर पाते। ऐसे में पुलिस की इस पहल से जरूरतमंद परिवार के बच्चों को भी मुफ्त कोचिंग मिल सकेगी। सारे संसाधन और एक्सपर्ट की फीस सोनीपत पुलिस द्वारा वहन की जाएगी।

किस कोर्स में कितने युवा

  • यूपीएससी-06
  • एनआईआईटी-5
  • एसएससी-9
  • जेईई-1
  • डीएसएसबी-3
  • सेल्फ स्टडी-62

विद्यार्थी अपने एक पहचान पत्र के साथ पुलिस लाइन स्थित ई लाइब्रेरी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद उनके यूनिक नंबर दिया जाएगा और आइडी कार्ड भी बनाया जाएगा। उनके मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास का लिंक भेजा जाएगा। जहां एक्सपर्ट विद्यार्थियों को संबंधित विषय की कोचिंग देंगे।

हर सब्जेक्ट के अलग अलग बैच बनाएं जाएंगे। ताकि बच्चे अपने सब्जेक्ट की अच्छे से तैयारी कर सकें। कोचिंग के लिए चयन प्रक्रिया आसान है और आवेदन करने वाले सभी युवाओं को आनलाइन कोचिंग मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदकों को ई लाइब्रेरी आकर कक्षा अटैंड करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended