Main Logo

Good News: अब अजमेर से गुरुग्राम-अंबाला होते हुए चंडीगढ़ तक चलेगी Vande Bharat ट्रेन, जानें किस दिन से होगी शुरू

 | 
Vande Bharat

HARYANATV24: अजमेर से वाया गुरुग्राम और अंबाला होते हुए अब एक वंदे भारत एक्सप्रेस चंडीगढ़ तक दौड़ेगी। 15 दिसंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस अब चंडीगढ़ तक चलेगी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अच्छी बात यह होगी कि गुरुग्राम के लिये दिन के समय कोई ट्रेन नहीं चलती थी लेकिन अब अजमेर वाली वंदे भारत के चंडीगढ़ तक जुड़ने से लोगों को काफी फायदा होगा।

सिर्फ हरियाणा, चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिये यह अच्छी खबर है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड के बाद उत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दी थी। अब गाड़ी के चलने का दिन तय किया गया है।

इसके अलावा चार और वंदे भारत दौड़ाने की तैयारी है। इन में से एक वंदे भारत नई दिल्ली से कटरा, नई दिल्ली से अमृतसर, आनंद विहार टर्मिनस से अयोध्या, दिल्ली से बनारस शामिल हैं। इंटीगरल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) चेन्नई में इनके रैक तैयार किए गए हैं। जैसे ही आपरेटिग विभाग से शेड्यूल तैयार होगा, इनको पटरी पर उतार दिया जाएगा।

यह है सुविधाएं

वंदे भारत एक्सप्रेस वर्जन टू में कई आधुनिक सुविधाएं हैं। इसके तहत रेक्लाइनिंग सीट पुशबैक के साथ, स्मोक सेंसर, लोको पायलट से बात करने को माइक व स्विच लगाए हैं, ट्रेन रोकने को पुशबटन हैं, पावर फेल होने पर भी तीन घंटे लाइट ऑन रहेगी।

इसके अलावा पैसेंजर इनफार्मेशन सिस्टम व आग लगने की स्थिति में दरवाजे व खिड़कियां खोलना आसान किया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended