Main Logo

हरियाणा के किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस तारीख से होगी सरसों और गेहूं की खरीद

 | 
हरियाणा के किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस तारीख से होगी सरसों और गेहूं की खरीद, बन गए सेंटर

HARYANATV24: सरकार की ओर से प्रदेशभर में रबी सीजन की सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर सेंटर अलॉट कर दिए गए हैं। प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 सेंटर और सरसों के लिए 104 सेंटर बनाए गए हैं। जिले में सरसों के लिए 13 और गेहूं खरीद को लेकर 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।

सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की एक अप्रैल से शुरू होगी। सरसों की खरीद को लेकर भी एजेंसी को हायर कर लिया है। हैफेड (HAFED) ही नैफेड के लिए सरसों की खरीद करेगी। सरकार की ओर से अभी गेहूं की खरीद को लेकर एजेंसी तय नहीं की है कि किस एजेंसी को कितना समय मिलेगा। न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए हैं।

इसके बाद ही सरसों की खरीद शुरू हो पाएगी। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इन दिनों अनाज मंडी में सरसों की आवक भी शुरू हो गई है और सरसों में नमी की मात्रा ज्यादा है। अभी सरसों की सरकारी खरीद का समय बाकी है।

ऐसे में मंडी में प्राइवेट में ही सरसों बिकती है और आढ़ती किसानों से एमएसपी से कम भाव में खरीद रहे हैं। मगर किसानों को मजबूरन कम दामों पर सरसों बेचनी पड़ती है। हालांकि, इस बार सरकार ने सरसों के एमएसपी में 200 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे किसानों को फायदा मिलेगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended