Main Logo

गुरुग्राम मेट्रो का होगा विस्तार, PM ने रखी आधारशिला, 28.50 KM के कॉरिडोर पर होंगे ये 27 स्टेशन

 | 
गुरुग्राम मेट्रो विस्तार की PM मोदी ने रखी आधारशिला

HARYANATV24: साइबर सिटी की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम है। मेट्रो विस्तार के बाद जहां सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं ट्रैफिक जाम से भी काफी हद तक निजात मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को रेवाड़ी में आयोजित रैली के माध्यम से मेट्रो विस्तार की वर्चुअल आधारशिला रखने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही जमीनी स्तर पर काम शुरू होगा।

आधारशिला रखे जाने से लोगों में खुशी का आलम है। हर किसी को वर्षों से इस दिन का इंतजार था। ट्रैफिक जाम से किसी खास इलाके के नहीं, बल्कि शहर के अधिकतर इलाकों के लोग परेशान हैं। शहर के भीतर कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने से पहले दस बार सोचना पड़ता है। ट्रैफिक के दबाव की वजह से ही प्रदूषण का स्तर हमेशा ही अधिक रहता है। मेट्रो विस्तार से एक साथ कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।

योजना के मुताबिक, मेट्रो का विस्तार मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे से होगा। कॉरिडोर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए एंबियंस मॉल के सामने रैपिड मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा। इससे सेक्टर-34, सेक्टर-37, कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र, बसई औद्योगिक क्षेत्र, उद्योग विहार औद्योगिक क्षेत्र कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। यही नहीं शहर के अधिकतर रिहायशी इलाके भी कॉरिडोर के नजदीक होंगे।

कॉरिडोर पर होंगे ये 27 स्टेशन

चार वर्षों में 5452.72 करोड़ रुपये की लागत से 28.50 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। कुल 27 स्टेशन होंगे। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे एंबियंस मॉल के सामने तक कॉरिडोर विकसित होना है। इस पर सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर सिटी में मेट्रो स्टेशन होगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended