Main Logo

Gurugram: Farmer Protest के बीच रजोकरी बॉर्डर पर बंद की गई सर्विस रोड, लगा महाजाम

 | 
रजोकरी बॉर्डर पर बंद की गई सर्विस रोड, गुरुग्राम में लगा महाजाम

HARYANATV24: मानेसर में मंगलवार को हुए किसानों के धरना प्रदर्शन और किसान कूच को देखते हुए दिल्ली पुलिस बुधवार को फिर सतर्क हो गई। यहां सुबह सात बजे रजोकरी बॉर्डर पर सर्विस लेन बंद कर दी गई। इसके साथ ही बैरिकेडिंग कर दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों की जांच की जा रही है।

पुलिस ने देखें वाहन चालकों की आईडी कार्ड

वाहन चालकों की आईडी कार्ड देखे गए और फिर उन्हें दिल्ली की तरफ आगे जाने दिया गया। इस जांच से और सर्विस लेन बंद होने से सुबह सात बजे से ही यहां पर जाम की स्थिति बन गई और धीरे-धीरे यहां पर महाजाम लग गया।

दूसरी ओर दिल्ली कूच के लिए संयुक्त किसान मोर्चा फिर से रणनीति बनाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि मंगलवार को हुए धरना प्रदर्शन और दिल्ली कूच के दौरान मानेसर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

अब जल्द ही एक और बैठक कर दिल्ली कूच के लिए रणनीति बनाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। दूसरी तरफ गुरुग्राम पुलिस भी इसके प्रति सतर्क है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended