गुरुग्राम के ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द, माउथ फ्रेशनर के नाम पर दी थी DRY ICE
HARYANATV24: बीते दिनों गुरुग्राम के सेक्टर 90 का ला फॉरेस्टा रेस्टोरेंट काफी सुर्खियों में रहा, क्योंकि रेस्टोरेंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जहां कुछ लोगों को माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस खिला दी। जिसके बाद 5 लोगों के मुंह से खून की उल्टियां होने लगी। वहीं अब मामले में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लेते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया है।
गुरुग्राम के जिला फूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान 15 दिन के अंदर रेस्टोरेंट से जवाब मांगा गया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी रेस्टोरेंट की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसी घटना गुरुग्राम में हुई थी, इसलिए जिला फूड सेफ्टी विभाग ने इस घटना से सबक लेते हुए गुरुग्राम के हर रेस्टोरेंट और होटल में छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान जहां भी कहीं कोई कमी मिलती है, वहां तुरंत नोटिस दिया जाता है।