Haryana: चतुर्थ श्रेणी का एक पद के लिए एक हजार दावेदार, बेरोजगारी की इंतहा
HARYANATV24: हरियाणा में युवाओं पर बेरोजगारी की मार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चतुर्थ श्रेणी के एक-एक पद के लिए एक हजार दावेदार हैं। ग्रुप डी के साढ़े तेरह हजार पदों के लिए साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जबकि साढ़े 10 लाख से ज्यादा परीक्षा देंगे।
फ्री बस सेवा का दावा भी झूठा निकला
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हरियाणा में कितनी भयावह बेरोजगारी है। एक सीट के लिए 1000 युवा दावा ठोकेंगे। सरकार कह रही है कि प्रदेश में 6.5% बेरोजगारी है, लेकिन सीईटी के लिए आवेदन दावों की पोल खोल रहे हैं। फ्री बस सेवा का दावा भी झूठा निकला।
एक भर्ती पूरी नहीं होती और दूसरी करवा दी जाती है
उन्होंने कहा कि विडंबना यह कि एक भर्ती परीक्षा पूरी होती नहीं, दूसरी करवा दी जाती है। सीईटी ग्रुप सी का रिजल्ट भी पीपीपी के कारण अधर में लटका है। फिर भी ग्रुप डी की परीक्षा करवा दी। पिछले नौ सालों में एक भी परीक्षा बिना विवादों के पूरी नहीं हुई।