Main Logo

Haryana: अब एक ही रेलगाड़ी से कर सकेंगे राम मंदिर-वैष्णों देवी के दर्शन,चलेंगी 17 आस्था एक्सप्रेस ट्रेन

 | 
 रेलवे चलाएगा 17 आस्था एक्सप्रेस ट्रेन

HARYANATV24: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शनों के लिए उत्तर रेलवे सत्रह ट्रेनें लगाएगा। अंबाला, फिरोजपुर, दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।

इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी हैं श्री माता वैष्णो देवी और श्रीराम के एक ही ट्रेन की यात्रा करने से दर्शन हो सकेंगे। इन ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की श्रेणी में रखा गया है।

यह ट्रेनें जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व दिल्ली से चलेंगी।

30 जनवरी को ट्रेन संख्या 04606 वैष्णो देवी से रवाना होगी, जो जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, साहनेवाल, अंबाला कैंट, सहारनपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इस ट्रेन की औसत गति 54.38 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा मानी गई है। यह ट्रेन 1 फरवरी को वापस लौटेगी।

इसी तरह 04608 जो 2 फरवरी को चलेगी जो जम्मू तवी, अंबाला कैंट और सहारनपुर रूट से होते हुए लखनऊ वाया अयोध्या कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन वापस 4 फरवरी को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04610 जम्मू से छह फरवरी को चलेगी जो पठानकोट, जालंधर, अंबाला और सहारनपुर से होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04644 नौ फरवरी को पठानकोट से चलकर जालंधर, लुधियाना, अंबाला, वाया सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 11 फरवरी को वापस पहुंचेगी। इस ट्रेन की औसत गति 54.85 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा है।

ट्रेन संख्या 04526 हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा से 29 जनवरी को रवाना होगी, जो ऊना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, सहारनपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 जनवरी को वापस आएगी।

इस ट्रेन की औसत गति 49.61 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा होगी। एक और ट्रेन 04524 हिमाचल प्रदेश के ऊना से चलकर चंडीगढ, अंबाला और सहारनपुर रूट से अयोध्या धाम 5 फरवरी को पहुंचकर 7 फरवरी को वापस आएगी।

इसी तरह 04308 एक फरवरी को देहरादून से हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी जो तीन फरवरी को वापस आएगी। ट्रेन संख्या 04312 आठ फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश हरिद्वार, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए अयोध्या शाम पहुंचेगी और 10 फरवरी को वापस लौटेगी।

ट्रेन संख्या 04012 एक्सप्रेस 29 जनवरी को नई दिल्ली से गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 31 जनवरी को वापस आएगी।

ट्रेन संख्या 04014 एक्सप्रेस 31 जनवरी को आनंद विहार से चलकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जबकि 2 फरवरी को लौटेगी।इसी तरह ट्रेन संख्या 04018 एक्सप्रेस 30 जनवरी को नई दिल्ली से गाजियाबाद, कानपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 1 फरवरी को लौटेगी।

ट्रेन संख्या 04028 एक फरवरी को निजामुद्दीन, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी, जो 3 फरवरी को वापस लौटेगी।

ट्रेन संख्या 04696 एक्सप्रेस 7 फरवरी को श्री वैष्णो देवी से चलकर जम्मू, लुधियाना, अंबाला, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम में पहुंचेगी, जो 9 फरवरी को वापस पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04650 एक्सप्रेस 7 फरवरी को अमृतसर से चलकर लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 9 फरवरी को वापस आएगी।

ट्रेन संख्या 04318 एक्सप्रेस 7 फरवरी को अंब अंदौरा से चलकर अंबाला, वाया सहारनपुर लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 9 फरवरी को वापस आएगी। ट्रेन नंबर 04316 एक्सप्रेस 25 जनवरी को हरिद्वार से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 27 जनवरी को वापस आएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04022 एक्सप्रेस 8 फरवरी को नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 10 फरवरी को वापस आएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended