Haryana: NH-152 डी पर खड़े ट्रक में घुसी कार, रिटायर्ड पुलिस दंपति समेत तीन की मौत
HARYANATV24: नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव मोहना के पास खड़े स्क्रैप से भरे ट्रक में एक कार टकरा गई। किसी हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पंचकूला निवासी मनोज कुमार, उनकी पत्नी उर्मिला और उनकी 28 वर्ष की बेटी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार अपने परिवार सहित नारनौल की ओर से पंचकूला जा रहे थे। रात करीब 8:30 बजे जब उनकी कर मोहना टोल प्लाजा के पास पहुंची तो वहां एक स्क्रैप से भरा हुआ ट्रक खड़ा था। मनोज कुमार को उसे खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और कार उस ट्रक मे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में मनोज कुमार जो कि हरियाणा पुलिस से रिटायर हो चुके थे। उनकी पत्नी उर्मिला जो कि अभी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर थी और पंचकूला में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर थी और उनकी बेटी उम्र करीब 28 साल भी साथ थीं।