Main Logo

Haryana: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित, सड़कें बंद होने की वजह से लिया फैसला

 | 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित,

HARYANATV24: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा शाखा द्वारा गुरुवार को किसान आंदोलन के चलते जारी अलर्ट और सड़कों के बंद होने के कारण 20 फरवरी से शुरू होने वाली सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन (दूरवर्ती शिक्षा) के पाठ्यक्रमों व अन्य कोर्सेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की स्थगित परीक्षाओं को संचालित करने की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। इंटरनेट सुविधाएं बाधित होने से सभी परीक्षा केंद्रों सहित छात्र-छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में बीए पार्ट-पहले, एमकॉम पहले, बीलिब साइंस, एमएससी ज्योग्राफी पहले, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी चौथे सेमेस्टर, एमएससी गणित चौथे सेमेस्टर, एमएससी केमिस्ट्री चौथे सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस चौथे सेमेस्टर, एमएससी फोरेंसिक साइंस चौथे सेमेस्टर, एमएससी ज्योग्राफी चौथे सेमेस्टर, एमएससी फिजिक्स चौथे सेमेस्टर, एमएससी सांख्यिकी चौथे सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी चौथे सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी पहले, एमए सोशोलॉजी पहले सेमेस्टर, एमए वूमेन स्टडीज पहले सेमेस्टर, मास्टर ऑफ सोशल वर्क चौथे सेमेस्टर, एमबीए/एमसीए पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended