Main Logo

हरियाणा: आज ही निपटा ले ये सारे काम, 25 और 26 जनवरी ये सेवाएं रहेगी बंद

 | 
हरियाणा में 25 और 26 जनवरी ये सेवाएं रहेगी बंद, आज ही निपटा ले ये सारे काम...!

HARYANATV24: प्रदेश में 25 जनवरी और 26 जनवरी को सरल व PPP से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। राज्य डाटा सेंटर द्वारा अपग्रेडेशन के चलते इन दो दिनों के दौरान ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी।

मिली जानकारी के अनुसार, DIO सिंकदर ने बताया कि हरियाणा राज्य डाटा सेंटर की ओर से 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इस दौरान नागरिकों को सरल  सेवाओं व पीपीपी से संबंधित सेवाओं आदि सहित कुछ ऑनलाइन सेवाओं में अस्थायी व्यवधान होगा।

उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी। उन्होंने आमजन से कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिहायशी, जाति, EWS, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र या अन्य सरल सेवाओं आदि की आवश्यकता हो तो वह डाउन टाइम से पहले बनवा लें।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended