हरियाणा: अमित पंघाल और जैस्मिन ने हासिल किया ओलंपिक कोटा, अब तक भारत के 6 बॉक्सरों को पेरिस का टिकट
Jun 3, 2024, 11:35 IST
| HARYANATV24: भारत के दिग्गज मुक्केबाज अमित पंघाल पुरुषों में और जैस्मिन लैंबोरिया ने महिलाओं में पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया है। अमित ने दूसरे विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विपक्षी मुक्केबाज को 5-0 से हराया।
इस जीत के साथ ही वह पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर गए। उन्होंने 51 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया है। विश्व चैंपियनशिप में भारत के एकमात्र पुरुष रजत पदक विजेता पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में लियू को 5-0 से हराकर दूसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी का टिकट हासिल किया।
वहीं भिवानी की जैस्मिन ने महिलाओं की 57 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया। अब तक भारत ने मुक्केबाजी में छह ओलंपिक कोटा हासिल किए हैं।