Main Logo

Haryana: अब मनचले हो जायें सावधान! पुलिस की इन शेरनियों रहें बचके, DGP ने अभियान तेज करने के दिए निर्देश

 | 
अब मनचलों की खैर नहीं! काल बनकर टूट पड़ेंगी पुलिस की शेरनियां

HARYANATV24: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने राज्य में लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए मनचलों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। इस अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में छेड़छाड़ वाले हॉट स्पाट में तैनात रहेंगी।

ताकि मनचलों पर निगाह रखी जा सके और उन्हें पकड़कर कार्रवाई की जा सके। कई जिलों में इस अभियान के अच्छे नतीजे आ रहे हैं तो कई जिलों में पुलिस अभियान की गंभीरता को लेकर सजग नहीं है। ऐसे पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी ने मनचलों के विरुद्ध अभियान को गति देने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाई जाए, ताकि स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियां तथा कामकाजी महिलाओं के साथ ही गृहणियां भी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ वाले क्षेत्रों को सूचीबद्ध करते हुए वहां पुलिस की टीमें तैनात की गई है।

यह टीमें सिविल ड्रेस में हाट स्पाट क्षेत्रो पर तैनात रहेंगी और महिलाओं या लड़कियों पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी करने वालों को सबक सिखाएंगी। महिला पुलिस की अलग-अलग टीमों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे-स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग व अन्य शिक्षण संस्थाओं, बस स्टैंड, कारपोरेट सेक्टर के बाहर तथा बाजारों में तैनात रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिलाओं तथा लड़कियों पर फब्तियां कसने, छेड़छाड़ और अभद्रता जैसी हरकतें करने वालों से सख्ती के साथ पेश आया जाए। कपूर ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।

महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बल देने के लिए गुरुग्राम जिले में स्वयंसेवी संस्था के विशेषज्ञों द्वारा प्रदेश भर में तैनात महिला पुलिसकर्मियों की टीमों को प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान टीमों को विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने तथा महिलाओं से संपर्क कर उनसे फीडबैक लेने संबंधी स्किल विकसित करने को लेकर प्रशिक्षित किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर ट्रिप मानीटरिंग सिस्टम की भी शुरुआत की गई है। अकेले में सफर करने वाली महिलाएं हरियाणा 112 पर खुद को पंजीकृत करते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई इस सेवा का लाभ उठा सकती हैं। खुद को पंजीकृत करने के बाद महिलाएं अपने सफ़र को सुरक्षित बना सकती है।

सफर के दौरान हरियाणा पुलिस की टीम द्वारा महिला को तब तक ट्रैक किया जाता रहेगा, जब तक महिला अपने गंतव्य तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाती। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने आप को पंजीकृत करते हुए इसका लाभ उठाएं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended